Search

Vodafone-Idea का रेस्क्यू ऑपरेशन रेडी! कंपनी का लगभग 36 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी सरकार

NewDelhi : वोडाफोन आइडिया का रेस्क्यू प्लान तैयार है. भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea Ltd. ने कहा है  कि केंद्र सरकार कंपनी (वोडाफोन आइडिया) में लगभग 36 फीसदी हिस्से का मालिकाना हक रखेगी. खबर है कि कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के कर्जों को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.  कंपनी की स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों और AGR यानी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के कर्ज को इक्विटी में बदला जायेगा. Bloomberg की एक रिपोर्ट में वोडाफोन-आइडिया के एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के हवाले से कहा गया है कि इस कन्वर्जन के बाद कंपनी में Vodafone Group के पास 28.5% हिस्सा और आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 17.8% हिस्सा रहेगा. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/minister-kiren-rijiju-condemned-the-remarks-against-saina-saying-it-was-a-display-of-rude-mentality/">मंत्री

किरेन रीजीजू ने साइना के खिलाफ टिप्पणी की निंदा की, कहा, यह असभ्य मानसिकता का प्रदर्शन

कंपनी पिछले कई सालों से टेलीकॉम बाजार में संघर्ष कर रही है

इसे वोडाफोन आइडिया का रेस्क्यू प्लान करार दिया जा रहा है क्योंकि कंपनी पिछले कई सालों से टेलीकॉम बाजार में संघर्ष कर रही है. वोडाफोन ग्रुप ने साल 2018 में कुमार मंगलम बिड़ला की कॉन्गलोमरेट कंपनी के साथ विलय किया था. उनकी कंपनी आइडिया और वोडाफोन साथ आये और वोडाफोन-आइडिया बना. पिछले साल कंपनी की ब्रांडिंग हुई थी और इसे नया नाम `Vi` दिया गया, लेकिन सख्त बाजार में कंपनी अभी भी कई वित्तीय समस्याओं से गुजर रही है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-one-wicket-of-yogi-sarkar-fell-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-post-of-cabinet-minister-rides-on-akhileshs-cycle/">उत्तर

प्रदेश : योगी सरकार का एक विकेट गिरा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश की साइकिल पर हुए सवार

बड़ी संख्या में उसके कस्टमर शिफ्ट हुए हैं

जान लें कि कंपनी ने Reliance Jio की लॉन्चिंग के बाद से उससे और एयरटेल से लगातार कड़ी प्रतिस्पर्धा झेल रही है. बड़ी संख्या में उसके कस्टमर शिफ्ट हुए हैं. Reliance Jio Infocomm Ltd ने 2016 में अपनी लॉन्चिंग के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक प्राइस वॉर छेड़ दिया था, जिससे मार्केट तो सस्ता हुआ, लेकिन दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के लिए चीजें बहुत कठिन हो गयी. वोडाफोन पिछले कुछ टाइम से सुप्रीम कोर्ट में एजीआर बकाये को लेकर भी लड़ाई लड़ रही थी. वोडाफोन आइडिया के लिए स्थिति काफी गंभीर रही है. कंपनी पर 58,000 करोड़ का बकाया है. [wse_comments_template]
Follow us on WhatsApp