#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/EPnRXRqelJ">pic.twitter.com/EPnRXRqelJ
बांग्लादेश में हो रहे 2024 के आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज ढाका में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/EPnRXRqelJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January">https://twitter.com/AHindinews/status/1743827910103093637?ref_src=twsrc%5Etfw">January
7, 2024

बांग्लादेश में आम चुनावः बीएनपी ने किया बहिष्कार, शेख हसीना ने डाले वोट

Dhaka : बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए मतदान आज रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी ढाका सिटी कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आज 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के नतीजे आठ जनवरी की सुबह से आने की उम्मीद है. बांग्लादेश निर्वाचन आयोग के अनुसार, 300 में से सिर्फ 299 सीट पर मतदान हो रहा है. एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर मतदान बाद में कराया जायेगा. 42,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम चुनाव की निगरानी कर रहे हैं. कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षाबलों के 75 लाख से अधिक सदस्य भी तैनात किये गये हैं.