Advertisement

बांग्लादेश में आम चुनावः बीएनपी ने किया बहिष्कार, शेख हसीना ने डाले वोट

Dhaka :    बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए मतदान आज रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी ढाका सिटी कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आज 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के नतीजे आठ जनवरी की सुबह से आने की उम्मीद है. बांग्लादेश निर्वाचन आयोग के अनुसार, 300 में से सिर्फ 299 सीट पर मतदान हो रहा है. एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर मतदान बाद में कराया जायेगा.  42,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम चुनाव की निगरानी कर रहे हैं.  कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षाबलों के 75 लाख से अधिक सदस्य भी तैनात किये गये हैं.

प्रधानमंत्री शेख हसीना का लगातार चौथी बार सत्ता में आना तय

बता दें कि चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें विपक्षी जातीय पार्टी भी शामिल है. इसके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की पार्टी  और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) चुनाव का बहिष्कार कर रही है. बीएनपी ने शनिवार से 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. पार्टी का दावा है कि मौजूदा सरकार के रहते कोई भी चुनाव निष्पक्ष और विश्वसनीय नहीं होगा. बीएनपी के प्रवक्ता रुहुल कबीर रिजवी ने हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य ‘‘इस अवैध सरकार के इस्तीफे, एक तटस्थ सरकार के गठन और सभी पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को जेल से रिहा करने की मांग करना है. बीएनपी के बहिष्कार करने से प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ आवामी लीग के लगातार चौथी बार सत्ता में लौटना तय है. खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं.   [wpse_comments_template]