असम में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शुरू होते ही दो वरिष्ठ नागरिकों द्वारा वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाती हुई तस्वीर नजर आयी है. असम में आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गुवाहाटी के एक पोलिंग बूथ पर महिलाएं सुबह-सुबह ही लाइन में लग गयीं.Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) April">https://twitter.com/narendramodi/status/1379246068949524481?ref_src=twsrc%5Etfw">April
6, 2021
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, आज असम में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. असम में शांति और विकास की गति को बनाये रखने के लिए आपका एक वोट महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://english.lagatar.in/morning-news-diary-06-april-record-patients-of-jharkhand-corona-know-how-many-in-which-district-vaccine-finish-madhupur-by-election-13-more-news/45884/">सुबहआज असम में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। असम में शांति और विकास की गति को बनाए रखने के लिए आपका एक वोट महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
— Amit Shah (@AmitShah) April">https://twitter.com/AmitShah/status/1379262081338343430?ref_src=twsrc%5Etfw">April
6, 2021
की न्यूज डायरी ॥ 06 April ॥ झारखंड में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मरीज, जानें किस जिले में कितने ! वैक्सीन खत्म ! मधुपुर उपचुनाव । और भी 13 खबरें…..
Leave a Comment