Search

पांच राज्यों में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने वोट डालने की अपील की

NewDelhi : आज पांच राज्यों में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गयी. पीएम मोदी ने मतदान की अपील करते हुए कहा है कि असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहे हैं. मैं सभी लोगों, विशेष तौर पर युवा वोटर्स से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करता हूं. असम में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शुरू होते ही दो वरिष्ठ नागरिकों द्वारा  वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाती हुई तस्वीर नजर आयी है. असम में आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गुवाहाटी के एक पोलिंग बूथ पर महिलाएं सुबह-सुबह ही लाइन में लग गयीं.

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, आज असम में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. असम में शांति और विकास की गति को बनाये रखने के लिए आपका एक वोट महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://english.lagatar.in/morning-news-diary-06-april-record-patients-of-jharkhand-corona-know-how-many-in-which-district-vaccine-finish-madhupur-by-election-13-more-news/45884/">सुबह

की न्यूज डायरी ॥ 06 April ॥ झारखंड में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मरीज, जानें किस जिले में कितने ! वैक्सीन खत्म ! मधुपुर उपचुनाव । और भी 13 खबरें…..

केरल की 140 सीटों के लिए  मतदान

उधर केरल की 140 सीटों के लिए भी आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है. केरल में बीजेपी प्रत्याशी और मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन ने  वोट डाला. पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले ही हिंसा की खबरें सामने आने लगी हैं. बंगाल के एक हिस्से से बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई होने की बात सामने आटी है.

तमिलनाडु , पुडुचेरी में  वोटिंग शुरू

तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए आज एक ही चरण में मतदान होना है. यहां वोटिंग शुरू हो गयी है.  पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए आज एक ही चरण में मतदान है. यहां भी वोट पड़ने शुरू हो गये है.  असम में सत्तासीन भाजपा और उसके सहयोगी दल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं तो कांग्रेस और उसके साझेदार भी सफलता के दावे लगातार कर रहे हैं.  बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने इन 40 सीटों में से बराबर 11-11 सीटें जीती थीं.

पश्चिम बंगाल में किसी गुजराती का शासन नहीं होगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि चोटिल होने के बावजूद वह राज्य का चुनाव जीतेंगी और आगे दिल्ली की सत्ता पर नजर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उनके ही लोग शासन करेंगे. खुद को ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ बताते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी गुजराती का शासन नहीं होगा. बनर्जी ने कहा, ‘एक पैर पर मैं बंगाल जीतूंगी और दोनों पैर पर दिल्ली जीतूंगी. https://english.lagatar.in/is-the-cobra-commando-in-the-possession-of-the-maoists-security-agencies-are-investigating-naxalite-claims/45810/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp