Sitamarhi : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके तस्कर और पीने वाले नहीं मान रहे हैं. तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कई बार खुलासा होने पर पुलिस भी चकरा जा रही है. शराब तस्करी का नया मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आया है. यहां कूरियर से दूसरे राज्यों से शराब मंगायी जा रही है और घर बैठे लोगों को होम डिलीवरी की जा रही है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब कूरियर के डिलीवरी ब्यॉय ने डिलीवरी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद कंपनी ने कर्मियों को काम से निकाल दिया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल कूरियर के माध्यम से दूसरे राज्यों से यहां शराब मंगायी जा रही थी और डिलीवरी ब्वॉय से इसकी होम डिलीवरी करायी जा रही थी. जब डिलीवरी ब्वॉय को यह पता चला कि इसमें शराब है तो इन लोगों ने डिलीवरी करने से मना कर दिया. इसके बाद कंपनी ने सभी डिलीवरी ब्वॉय को काम से निकाल दिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब हंगामा का कारण पूछा तो सबकुछ सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने कूरियर कंपनी के गोदाम में छापा मारा. जहां से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने कूरियर कंपनी के प्रबंधक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.सभी से पूछताछ की जा रही है.
मामला सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले का है. जहां डेली बेरही कूरियर कंपनी का ऑफिस है. पुलिस को चकमा देने के लिए दिल्ली, हरियाणा, गुड़गांव, यूपी समेत अन्य शहरों से कूरियर के माध्यम से शराब की खेप मंगाई जा रही थी और उसकी डिलीवर कूरियर के माध्यम से लोगों को की जा रही थी. जिसका खुलासा हो गया.

इसे भी पढ़ें : बिहारः जनता दरबार में देर से पहुंचे अफसर, सीएम नीतीश ने हाथ जोड़कर किया स्वागत
