New Delhi: दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सिनेमा जगत का सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के प्रदान किया. भारतीय सिनेमा का यह सर्वोच्च पुरस्कार ग्रहण करने वालीं वे आठवीं महिला कलाकार हैं. विज्ञान भवन में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण करने के बाद रहमान (85) ने इसे अपने ”प्रिय फिल्म जगत” और इसके विभिन्न विभागों को समर्पित किया. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच पर पहुंचीं रहमान ने बताया कि फिल्म निर्माण किस प्रकार एक सहयोगात्मक प्रक्रिया है. वहीं इस समारोह में आलिया भट्ट, कृति सेनन, अल्लू अर्जुन और पंकज त्रिपाठी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. समारोह में रणवीर कपूर भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- सीएम ग्राम ग्राड़ी योजना : यात्रियों को मिलेगा 250 बसों का लाइव लोकेशन, एप होगा तैयार