अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी बर्कशायर के शेयरों में बढ़त
रॉयटर्स के मुताबिक, साल 2022 में अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में 12 फीसदी की गिरावट आयी है. इसके बावजूद वॉरेन बफे की कंपनी के क्लास A शेयर की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इस कंपनी का मार्केट कैप 731 अरब डॉलर है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से यह अमेरिका की छठी सबसे बड़ी कंपनी है. इसे भी पढ़े : यूपी">https://lagatar.in/ups-famous-ips-officer-amitabh-thakur-gets-bail-from-allahabad-high-court/">यूपीके चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मिली जमानत
119.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के पांचवें रईस इंसान
बता दें कि बर्कशायर हैथवे इंक कंपनी में वॉरेन बफे की 16.2 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के शेयरों में बढ़त से बफे की संपत्ति बढ़कर 119.2 अरब डॉलर हो गयी है. इसकी के साथ बफे दुनिया के पांचवें सबसे रईस इंसान बन गये हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, साल 2022 में वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 10.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. हालांकि रईसों की लिस्ट में शामिल टॉप 10 रईसों की दौलत में बेतहाशा कमी आयी है. इसे भी पढ़े : हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-karnataka-high-court-will-pronounce-its-decision-in-a-while-section-144-is-applicable-in-many-districts/">हिजाबविवाद : कर्नाटक हाईकोर्ट थोड़ी देर में सुनायेगा फैसला, कई जिलों में धारा 144 लागू
1965 में 20 डॉलर से भी कम थी शेयरों की कीमत
बता दें कि वॉरेन बफे ने टेक्सटाइल कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक की कमान 1965 में संभाली थी. तब इस कंपनी के शेयर की कीमत 20 डॉलर से भी कम थी. लेकिन बफे ने सफलता की नई कहानी लिखी. इसके बाद कंपनी के शेयरों की कीमत लगातार बढ़ती रही. आज यह दुनिया का सबसे महंगा शेयर बन गया है. इसे भी पढ़े : यूक्रेन">https://lagatar.in/30000-nato-soldiers-200-fighter-jets-are-doing-military-exercises-in-norway-near-the-russian-border-in-the-midst-of-the-ukraine-war/">यूक्रेनवॉर के बीच रूस की सीमा के पास नार्वे में नाटो के 30 हजार सैनिक, 200 फाइटर जेट कर रहे सैन्य अभ्यास [wpse_comments_template]