संकट झेल रहे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने बीसीसीएल के पीबी एरिया के होरलाडीह कोलियरी का घेराव किया. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो कोलियरी के इंजीनियर को बंधक बना लिया. ग्रामीण जलसंकट की समस्या झेल रहे हैं. इसी बीच महिलाओं ने कोलियरी इंजीनियर को चूड़ियां दिखाकर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण जल्द पानी की समस्या को दूर करने की मांग कर रहे थे. इसे भी पढ़ें: जानें">https://english.lagatar.in/learn-where-700-km-long-four-lane-road-will-be-built-in-jharkhand-with-one-lakh-crore/46060/">जानें
एक लाख करोड़ से झारखंड में कहां बनेगी 700 किमी लंबी फोर लेन सड़क
पानी सप्लाई को लेकर BCCL अधिकारियों से की थी वार्ता
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मानें तो बीसीसीएल प्रबंधन 3 वर्ष पूर्व होरलाडीह बस्ती में पानी दे रहा था. अभी भी कुछ इलाके में बीसीसीएल की ओर से पानी की सप्लाई की जा रही है. लेकि करीब 4 से 5 हजार लोगों की आबादी वाले होरलाडीह में 3 वर्षों से पानी नहीं दिया जा रहा है. पानी सप्लाई को लेकर कई बार बीसीसीएल के अधिकारियों से वार्ता भी की गई थी. साथ ही लिखित आवेदन भी दिया गया. लेकिन पानी की समस्या को बीसीसीएल प्रबंधन ने दूर नहीं किया. आखिरकार ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. ग्रामीणों ने पीबी एरिया के होरलाडीह कोलियरी कार्यालय का घेराव किया.साथ ही कोलियरी के इंजीनियर सौरभ कुमार को बंधक बना लिया है.पानी की समस्या का निदान होने पर करेंगे मुक्त
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि जब तक बीसीसीएल के अधिकारी पानी की समस्या दूर नहीं करेंगे तब तब तक इंजीनियर को बंधक मुक्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस भीषण गर्मी में बीसीसीएल की ओर से की जा रही यह लापरवाही सही नहीं है. पानी की समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जाए, निदान नहीं किया जायेगा तो आगे और उग्र आंदोलन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि महज एक सप्ताह बाद रमजान का महीना शुरू होने वाला है. अगर यही हाल रहा तो लोग कैसे रमजान मनाएंगे. बंधक इंजीनियर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है. वरीय अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता के लिए आ रहे हैं. जल्द ही पानी की समस्या का निदान हो जायेगा. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://english.lagatar.in/understand-coronas-growing-transition-from-the-photographs-the-officers-teaching-social-distancing-are-themselves-violating/46053/">कोरोनाके बढ़ते संक्रमण को तस्वीरों से समझिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी खुद कर रहे हैं उल्लंघन
Leave a Comment