Advertisement

ईडी के नाम पर डराया जा रहा है, हम लड़नेवाले लोग हैं, डरेंगे नहीं, लडेंगे : जेएमएम

Ranchi : जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वर्ष 2024 चुनाव का साल है. तीन से छह माह तक का समय हर राजनीतिक दल के लिए महत्वपूर्ण है. कहा कि मई के अंत तक नयी लोकसभा का गठन हो जायेगा. मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा. उसके बाद तिथियों की घोषणा होगी. इस दौरान सभी दल, अपने द्वारा किये गये कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे. इसे प्रभावित करने और डराने का काम किया जा रहा है. ईडी के नाम पर डराया जा रहा है, मगर हमलोग डरनेवाले नहीं है, लड़ने वाले लोग हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह बातें आज संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों को डराने का काम किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों को केंद्रीय एजेंसियां के माध्यम से डराने का काम किया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई यह बता रही है कि पहले धर्म के नाम पर, फिर संप्रदाय के नाम पर, उसके बाद ईडी की कार्रवाई के नाम पर डराया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण् सभी को देखने को मिल रहा है. आरोप लगाया कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ईडी की कार्रवाई चलती रही. जिसका फायद बीजेपी को मिला.

ईडी की कार्रवाई राज्य सरकार को परेशान करने के लिए की जा रही है

उन्होंने कहा कि ईडी के माध्यम से झारखंड में भी ऐसा ही करने का प्रयास चल रहा है. मगर यहां यह सब नहीं चलेगा. हम लड़नेवाले लोग हैं. जनता को सब पता है. ईडी के समन और नोटिस की जानकारी कैसे सार्वजनिक हो जाती है. जबकि किसी माध्यम से यह जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं डाली जाती है. इससे तो यही जाहिर होता है कि ईडी की कार्रवाई राज्य सरकार को परेशान करने के लिए की जा रही है. सुप्रियो ने कहा कि ईडी के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई लड़ने को विवश किया जा रहा है.

जनता भाजपा के समझ गयी है, चुनाव में सबक सिखायेगी

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के समझ गयी है. चुनाव में सबक सिखायेगी. जनता में ईडी की कार्रवाई को लेकर आक्रोश है. ईडी सिर्फ यहां भ्रम की स्थिति पैदा कर, विशेष राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है. सुप्रियो ने कहा, 14 जनवरी को ईडी ने समन जारी किया, जबकि इस दिन सीएम काफी व्यस्त रहते है. यह जानते हुए भी ईडी ने समन जारी किया. पूछा कि ईडी जानकारी दे कि किसके पास से क्या बरामद हुआ है. [wpse_comments_template]