Search

हमें झारखंड विरोधी भाजपा से सतर्क रहना है : सीएम हेमंत सोरेन

 Ranchi :  सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमें झारखंड विरोधी भाजपा से सतर्क रहना है. वे बहुरूपिया बन कर सिर्फ समाज को तोड़ने का प्रयास करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,  पूर्व की भाजपा सरकार की योजनाएं कागजों में दम तोड़ देती थी. हमने राज्यवासियों की जरूरत के अनुरूप गांव-गांव, घर-घर जाकर लाखों-करोड़ों लोगों को योजनाओं का हक-अधिकार दिया. हेमंत सोरेन ने लिखा कि भाजपा  हमेशा झारखंडवासियों की हकमारी करते हुए आयी है. भाजपा ने हमेशा आदिवासियों का तिरस्कार किया है. पोटका में भाजपा ने भूमिज समाज के साथ-साथ पूरी विधानसभा की जनता के साथ भी धोखा किया है. पोटका समेत झारखंड की जनता भाजपा से हर एक सौतेले व्यवहार का हिसाब लेकर रहेगी.
Follow us on WhatsApp