Search

मौसम जमशेदपुर: बंगाल की खाड़ी व ओडिसा तट से 10 मई को टकराएगा “असमी”,  झारखंड में दिखेगा असर

Jamshedpur:  झारखंड में सायक्लोनिक सर्कुलेशन का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी रहेगा. जिसके कारण तापमान में कोई बड़ा बदलाव अभी संभव नहीं है. दूसरी ओर एक नए चक्रवाती तूफान “असमी”  की चेतावनी जारी की गई है. इसका असर 10 मई के बाद दिखेगा. 10 मई को यह तूफान बंगाल की खाड़ी एवं ओडिसा के तट से टकराएगा. जिसके कारण झारखंड एवं इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल सकता है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fearing-in-laws-rahul-committed-suicide-by-jumping-from-a-7-storey-building/">जमशेदपुर:

ससुरालवालों के भय से राहुल ने की थी 7 मंजिले भवन से कूदकर आत्महत्या

7 से 10 मई तक 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा: अभिषेक आनंद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/06may5a-300x140.jpg"

alt="" width="300" height="140" /> मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में वर्षा का दौर जारी रहेगा. 7 से लेकर 10 मई तक पूर्व से साउथ-ईस्ट मध्य प्रदेश एवं पड़ोसी क्षेत्रों में बने सायक्लोन के कारण यहां वर्षा एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. खासकर राज्य के दक्षिण-पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वी भाग में हल्के एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. यह स्थिति 9 मई तक रहेगी. 10 मई से मौसम में “असमी”  तूफान का असर दिखेगा. जिसके चलते 12 मई तक आसमान में बादल छाए रहने अथवा हवा के साथ वर्षा हो सकती है.

पूर्वी सिंहभूम में हुई 5 मई को सर्वाधिक वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को पूर्वी सिंहभूम जिले में राज्य के अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक वर्षा हुई. जिसमें घाटशिला में 31.4 मिलीमीटर तथा जमशेदपुर में 28 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. अगर ओवरऑल पूरे जिले की बात की जाय तो जिले में कुल 59.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, जो अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक है. दूसरी ओर गुरुवार को जमशेदपुर का उच्चतम तापमान भी अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक रहा. हालांकि वह सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम था. दूसरी ओर आज राज्य का सर्वाधिक तापमान 40.10 डिग्री डालटेनगंज में रिकार्ड किया गया. दूसरे स्थान पर जमशेदपुर (37.6 डिग्री) तथा तीसरे स्थान पर राजधानी रांची (36.2 डिग्री) रही. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-fight-of-the-house-reached-the-court-the-husband-said-i-will-keep-it-in-a-rented-house-i-will-take-it-to-my-maternal-house-from-time-to-time-then-the-wife-agreed/">रांची

: घर की लड़ाई कोर्ट तक पहुंची, पति ने कहा- भाड़े के घर में रखूंगा, समय -समय पर मायके ले जाऊंगा, तब मानी पत्नी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp