Kolkata : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बोलपुर में जयश्री राम के नारों के बीच रोड शो का शुभारंभ किया. रोड शो में मौजूद अपार भीड़ से गदगद अमित शाह ने कहा कि उन्होंने कई रोड शो किये हैं और देखे हैं, लेकिन ऐसा रोड़ शो उन्होंने जीवन में नहीं देखा है. अमित शाह ने कहा कि आज साफ हो गया है कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. अमित शाह ने कहा कि जनता तय कर चुकी है अगली बार भाजपा को सत्ता देगी.
गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी के प्रति लोगों का गुस्सा दिख रहा है. इससे पहले वे कई कार्यक्रमों मे शामिल हुए. श्री शाह ने बीरभूम स्थित शांति निकेतन में कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य का दिन है कि मुझे विश्वभारती में जाकर महामानव को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला है.
जिन्होंने दुनियाभर में भारतीय ज्ञान, दर्शन,कला, साहित्य की गूंज मजबूत की है. जहां महात्मा गांधी और गुरुदेव रहा करते थे, मैंने वहां कुछ समय बिताया. टैगोर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
#WATCH | Union Home Minister & BJP leader Amit Shah holds a roadshow in Bolpur, Birbhum of West Bengal. pic.twitter.com/4jZgm0vdgE
— ANI (@ANI) December 20, 2020
#WATCH | Union Minister Amit Shah attends a cultural programme at Visva-Bharati University in Shantiniketan, Birbhum, West Bengal.
Shah is on a two-day visit to the state, which will conclude today. pic.twitter.com/uUCcSR8jLk
— ANI (@ANI) December 20, 2020
इसे भी पढ़ें : किसान आंदेलन के बीच अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे पीएम मोदी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह बात आज रविवार को पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन बीरभूम स्थित शांति निकेतन में कही. इससे पहले यहां रविंद्र भवन में उन्होंने गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर आये हुए हैं.
यह भी जान लें कि एक दिन पहले ही उन्होंने मेदिनापुर में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए बंगाल के बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल करा कर ममता के किले में सेंध लगायी.
बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह बीरभूम स्थित श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक बासुदेव के घर पहुंचे. यहां अमित शाह ने बाउल गायक के परिवार के साथ भोजन किया. शाह को लंच में चावल रोटी, पालक साग, दाल, बैंगन भाजा, गुड़ का मिष्टी, चटनी, पापड़ सर्व किया गया.
इससे पहले श्री शाह जिस कॉटेज में रविंद्रनाथ टैगोर रहा करते थे, वहां गये. यहां अमित शाह ने उनकी स्मृतियां देखी. उन्होंने पुष्प अर्पित किये अमित शाह ने शांति निकेतन के संगीत भवन में बाउल संगीत सुना.
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर 29 राज्यों के सीएम से ज्यादा सक्रिय , वंचित तबकों की भी सुनी जा रही है बात
अमित शाह की तस्वीर गुरुदेव टैगोर की तस्वीर से ऊपर कैसे
गृहमंत्री अमित शाह के शांति निकेतन दौरे के बीच तृणमूल कांग्रेस ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी तस्वीरों का मुद्दा उठाया है. टीएमसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय में भाजपा ने जो पोस्टर लगाये हैं उनमें अमित शाह की तस्वीर गुरुदेव टैगोर की तस्वीर से ऊपर है.
बंगाल सरकार में मंत्री और टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि भाजपा और अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है. जान लें कि अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है.
अमित शाह के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अमित शाह की तस्वीरें लगाई हैं. इन तस्वीरों में अमित शाह सबसे ऊपर दिख रहे हैं. उनके नीचे गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का स्केच बना हुआ है.