Kolkata : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैलियों में उमड़ रही भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocal) के उल्लंघन पर विचार-विमर्श के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. खबर है कि बैठक में जनसभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियों को लेकर चर्चा की जायेगी. आयोग ने बैठक में एडीजी (कानून-व्यवस्था) जगमोहन और स्वास्थ्य सचिव स्वरूप निगम को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने हाल में निर्देश दिया है कि जनसभाओं में मास्क लगाने और कोरोना दिशानिर्देश का पालन करना बाध्यता होगी. जनसभाओं में जहां 1000 लोग जमा हो सकते हैं, वहां 30 फीसदी से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं दी जा सकती है. यदि इसका उल्लंघन होगा, तो इसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी को उत्तरदायी माना जायेगा.
हाईकोर्ट में 16 अप्रैल से वर्चुअली कामकाज होगा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया कि सभी अदालती कामकाज को 16 अप्रैल से वर्चुअली किया जायेगा. कोर्ट द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि कोर्ट का समय सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:15 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजे तक रहेगा. अधिसूचना में कहा गया है कि कोर्ट से जुड़े हर काम को वर्चुअल मोड में ही किया जायेगा. हालांकि, जज ये फैसला ले सकते हैं कि सुनवाई कोर्ट में करनी चाहिए या वर्चुअल मोड से भी किया जा सकता है.