Search

पश्चिम बंगाल चुनाव : अमित शाह ने कहा, तीन चरणों के चुनाव में बीजेपी को लीड, 68 सीटें मिलना तय

Kolkata : पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब तक हुए तीन चरणों की वोटिंग में बीजेपी की लीड है. दावा किया कि पार्टी को 63 से 68 सीटें मिलना तय है.  जान लें कि पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में वोट डाले जा चुके हैं.  चौथे चरण का मतदान कल 10 अप्रैल)को होगा.  

शुक्रवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि अब तक तीन चरणों बीजेपी को बंगाल की जनता ने अप्रत्याशित जनसमर्थन दिया है, हमारे आकलन के हिसाब से 63 से 68 सीट हम जीत रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस की बौखलाहट उनकी भाषा, व्यवहार और बातचीत में दिखाई दे रही है.

ममता जी लोगों को अराजकता की ओर ले जा रही हैं

  अमित शाह ने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी ममता बनर्जी ने सुरक्षाबलों के लिए की है, मुझे आश्चर्य है, कोई राज्य की मुख्यमंत्री या राजनीतिक दल की अध्यक्षा अगर कहती हैं कि सीआरपीएफ का आप घेराव कर लो, रोक लो, ममताजी ये क्या कहना चाहती हैं, लोगों को अराजकता की ओर ले जा रही हैं, शांतिपूर्ण चुनाव नहीं चाहती हैं.

  अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी बार-बार आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्रालय के इशारे पर सीआरपीएफ बार-बार चुनाव को डिस्टर्ब कर रहा है, दीदी को मैं कॉमन सेंस की बात बताना चाहता हूं कि जब केंद्रीय बल चुनाव आयोग के काम में लगते हैं तो उन पर गृह मंत्रालय का कंट्रोल नहीं होता है

भबानीपुर में पुलिस स्टेशन में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ

    अमित शाह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं.  प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ, कल भबानीपुर में पुलिस स्टेशन के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, इस हमले के खिलाफ टीएमसी के किसी भी नेता की टिप्पणी नहीं आयी.

  अमित शाह ने कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी ने मुस्लिमों वोटरों से एकजुट होने की अपील की, वो बताता है कि टीएमसी का मुस्लिम वोटर भी इनसे शायद खिसक रहा है, ममताजी को यह डर सता रहा है, दीदी को चाहिए कि हार के कारणों का विश्लेषण करें, दीदी को समझना चाहिए कि बंगाल की जनता उनके खिलाफ है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp