Search

पश्चिम बंगाल चुनाव : आरमबाग में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, ममता ने चुनाव आयोग पर हल्ला बोला

olkata : पश्चिम बंगाल में आज मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के बीच राज्य में अलग-अलग इलाकों से हिंसा होने की खबरें आ रही है. बंगाल के आरमबाग में भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये,  ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप भी लगाये जा रहे हैं. खबर है कि आरमबाग में वोटिंग के दौरान भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी.   वहां का माहौल गर्म हो गया. सुरक्षा बलों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. इस घटना के बाद टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर आरोप लगाते हुए. कहा कि जहां पर टीएमसी मजबूत है, वहां हालात ठीक नहीं हैं. बूथ नंबर 45 पर लोग टीएमसी को वोट डाल रहे हैं, लेकिन जा भाजपा को रहा है. यहां पर केंद्रीय फोर्स  सही से काम नहीं कर रही हैं. इसे भी पढ़े :  पार्टी">https://english.lagatar.in/on-the-partys-foundation-day-pm-modi-said-bjp-is-not-just-a-machine-to-win-elections/45953/">पार्टी

के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं, गलत नैरेटिव खड़े करने में लगा है विपक्ष

 ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

बंगाल में मतदान के बीच हो रहे बवाल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने   आरोप लगाया है कि बंगाल में केंद्रीय फोर्स का गलत इस्तेमाल हो रहा है. कहा कि चुनाव आयोग के सामने हमने कई बार मसले को उठाया है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है. सुरक्षा बल कई जगह टीएमसी के कार्यकर्ताओं को रोक रहे हैं और वोटरों को एक पार्टी को वोट डालने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि बंगाल में आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही टीएमसी और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगारही हैं. टीएमसी ने बंगाल की कई विधानसभाओं में पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. भाजपा ने भी  टीएमसी पर कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया  है. इसे भी पढ़े :  दिल्ली">https://english.lagatar.in/delhi-night-curfew-from-10-am-to-5-am-order-effective-30-april/45954/">दिल्ली

: रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी
https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp