Search

पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी के गोकुलनगर बूथ पर पहुंचते ही हंगामा, टीएमसी का केंद्रीय बलों पर मारपीट का आरोप

Kolkata : पश्चिम बंगाल चुनाव में दूसरे चरण में जारी मतदान के  बीच राज्य की सीएम और टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी रेयापाड़ा स्थित अपने आवास से बाहर वोटिंग का जायजा लेने निकलीं. सीएम व्हील चेयर पर  बयाल-2 स्थित  बूथ पर पहुंची. बता दें कि इस बूथ में धांधली होने का आरोप लगाते हुए टीएमसी ने चुनाव आयोग से मतदान स्थगित करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://english.lagatar.in/karnataka-yedurappa-government-in-the-dock-allegations-of-minister-cm-is-interfering-in-his-work-letter-written-to-governor-pm-shah/44335/">कर्नाटक

: येदुरप्पा सरकार कटघरे में, मंत्री का आरोप, सीएम उनके काम में दखल दे रहे हैं, गवर्नर, पीएम, शाह को लिखी चिट्ठी 

1:15 बजे  रेयापाड़ा स्थित अपने आवास से बाहर निकली

खबरों के अनुसार सीएम ममता बनर्जी दोपहर 1:15 बजे के लगभग रेयापाड़ा स्थित अपने आवास से बाहर निकली. सिर पर दुपट्टा डाल  व्हीलचेयर पर बैठ घर से बाहर निकली और नीले रंग की कार में रवाना हुई. सूत्रों के अनुसार वह क्षेत्र के उन मतदान केंद्रों का दौरा करेंगी जहां आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी के लोग कब्जा कर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. जब  नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर ममता बनर्जी पहुंची, तो वहां हंगामा शुरू हो गया. इस पर ममता बनर्जी ने कहा, नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं. वे बिहार और यूपी से आये हैं, उन्हें केंद्रीय बलों द्वारा रोका जा रहा है इसे भी पढ़ें : ">https://english.lagatar.in/inauguration-of-maha-kumbh-in-haridwar-first-royal-bath-somvati-amavasya-on-12-april/44287/">

 हरिद्वार में  महाकुंभ का शुभारंभ, पहला शाही स्नान सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल को

मुस्लिम बहुत क्षेत्र का दौरा भी ममता बनर्जी करेंगी

इस क्रम में नंदीग्राम के ब्लॉक टू में मुस्लिम बहुत क्षेत्र का दौरा भी ममता बनर्जी करेंगी.  ममता बनर्जी के मुख्य पोलिंग एजेंट शेख सुफियान ने आरोप लगाया है कि उनके बूथ पर सेंट्रल फोर्स के जवानों ने मतदाताओं के साथ मारपीट की. उनके एजेंट को बूथ में घुसने नहीं दिया गया, जबकि महिलाओं ने आरोप लगा कि केंद्रीय बल के जवानों ने उन लोगों के साथ मारपीट की है.  उधर बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी  ने दावा किया है कि नंदीग्राम  सहित दूसरे चरण की सभी 30 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. https://english.lagatar.in/be-it-strategy-or-political-helplessness-but-the-appeal-of-coming-together-with-opposition-parties-is-considered/44349/

https://english.lagatar.in/world-economic-forum-report-india-slips-28-places-in-female-male-equality-ranked-140th-among-156-countries/44249/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp