Kolkata : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मालदा और मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुए हैं. अपने दौरे के दौरान वे शरणार्थी शिविरों और दंगा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान राज्यपाल बोस हिंसा पीड़ितों से मिल सकते हैं. साथ ही जमीनी हालात का आकलन करने के साथ-साथ जिला अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ इस पर चर्चा कर सकते हैं. सी.वी. आनंद बोस ने मीडिया से कहा कि मुझे पहले क्षेत्र में जाकर स्थिति का आकलन करने दीजिए, उसके बाद मैं आपके पास लौटूंगा और पूरी जानकारी साझा करूंगा. https://twitter.com/PTI_News/status/1913070638207766950
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि वह, अर्चना मजूमदा और आयोग की अन्य सदस्य अगले कुछ दिनों में दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगी और प्रभावित महिलाओं से मिलेंगी. मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयोग स्थिति का गंभीरता से संज्ञान लेगा. उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो वे महिलाओं के लिए बेहद चिंताजनक होती हैं. विभिन्न रिपोर्टों में बताया गया है कि इस दौरान महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किये गये हैं. आयोग इन मामलों की जांच करेगा और आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश करेगा. इससे पहले 11 और 12 अप्रैल को आयोग ने मुर्शिदाबाद के कुछ स्थानों पर निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा का स्वत: संज्ञान लिया है और इसकी जांच के लिए एक जांच समिति गठित की है. https://twitter.com/PTI_News/status/1913070746479501543
बता दें कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद सहित चार जिलों में 11 अप्रैल को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गयी थी. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी थी. इनमें पुलिस के वाहन सहित बसें भी शामिल थी. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. सुइटी थाना क्षेत्र के साजूर क्रॉसिंग में पुलिस पर क्रूड बम भी फेंके गये थे. हिंसक भीड़ ने पिता-बेटे सहित एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. सुती, धुलियान, समसेरगंज और जंगीपुर इलाकों में हुई हिंसा के बाद सैकड़ों लोगों ने पलायन किया था.

हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे राज्यपाल बोस, मालदा-मुर्शिदाबाद के लिए रवाना
