Manoharpur: पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर थाना क्षेत्र में भालुडुंगरी से रोबकेरा- गुल्लू होते हुए शालीबा तक सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को मंगलवार की रात पुटूंगा के पास असामाजिक तत्वों द्वारा जलाने का प्रयास किया गया. आग लगने से जेसीबी के इंजन में लगा पाइप, फ़िल्टर आदि जल गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहारः ससुराल में एंट्री नहीं मिली तो बहू ने गेट पर दिया धरना, जानें क्या है मामला
डीएसपी ने की घटना स्थल पर छानबीन व पूछताछ
बुधवार को घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर डीएसपी दाउद कीड़ो ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की और सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मी व आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. डीएसपी ने बताया कि यह काम असामाजिक तत्वों का है, हालांकि मामले को लेकर अभी छानबीन की जा रही है.
कहीं से किसी प्रकार की लेवी की मांग नहीं की गई: संवेदक
संवेदक के कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुटूंगा के रेन्गोल्डा चौक में गार्डवाल के लिए गढ्ढा खोदा जा रहा था. दिनभर बारिश होने के कारण जेसीबी मशीन को खेत से नहीं निकाला जा सका. बुधवार सुबह जब देखा गया तो इंजन के हिस्से में आग लगी हुई थी. भालुडुंगरी से शालीबा तक 22 किमी सड़क निर्माण का कार्य वैष्णो देवी इंफ़्रा प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा किया जा रहा है. संवेदक नीरज सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में कहीं से किसी प्रकार की लेवी की मांग नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला : बाइक स्किट करने से युवक गिरा सड़क पर, हाइवा ने घसीटा, गंभीर रूप से घायल
[wpse_comments_template]