Dhanbad: कोयलांचल में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. छिछली धूप के बीच बादलों की पहली खेप धनबाद पहुंच चुकी है. साथ ही तापमान में भी 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिली. दिन का तापमान 28 डिग्री पहुंच गया, जबकि रात का तापमान 18 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. जिले में अगले पांच दिनों तक यही स्थिति रहेगी.
13 और 14 जनवरी को बारिश की संभावना है. हालांकि इन सब के बीच ठंड से भी राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम के उलट फेर के कारण तापमान में पांच डिग्री तक बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी. साइक्लोनिक सर्कुलेशन का केंद्र बिंदु अफगानिस्तान और पाकिस्तान है, जिसका प्रभाव राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार और अब झारखं में दिख रहा है.
इसके खत्म होने के कई दिनों बाद भी घने कोहरे का असर धनबाद सहित पडोसी जिलों में भी दिखेगा. बोकारो, जामताड़ा और गिरिडीह के साथ ही संताल के जिलों में भी अगले हफ्ते बादल गरजने के साथ बारिश का अनुमान है. बारिश होने से दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट भी आएगी. घने कोहरे का असर भी इन जिलों में रहेगा.
मौसम के इस उतार चढ़ाव की वजह से सर्दी, खांसी, बुखार एक बार फिर पैर पसार सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति हर किसी को सचेत रहने की जरूरत है. ज्ञात हो कि पिछले साल यानि दिसम्बर 2021 में बारिश और खराब मौसम के कारण वायरल बीमारियां बढ़ी थी.
यह भी पढ़ें : एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में 850 रुपये शुल्क अब नहीं लगेगा
[wpse_comments_template]