Search

अगले साल से इन स्मार्टफोन्स पर वाट्सअप नहीं करेगा काम ! पढ़ें रिपोर्ट

Lagatar Desk : अगले साल से कई स्मार्टफोन्स पर सोशल नेटर्किंग एप्प वाट्सअप (Whatsapp) काम नहीं करेगा. इनमें कुछ एंड्रॉयड और आईफोन्स शामिल हैं. आइये आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि अगले साल से कौन-कौन से एंड्रॉयड वर्जन और आईओएस वर्जन (Version) से  नीचे चल रहे स्मार्टफोन्स पर फैसबुक (Facebook) का Instant massaging  app whats app काम नहीं करेगा. एंड्रॉयड वर्जन (Android Vesion) 4.0.3  के नीचे चल रहे स्मार्टफोन्स पर वाट्सअप काम करना बंद कर देगा. इनमें मोटोरोला कि ड्रॉयड रेजर, एचटीसी का डिजायर, एलजी ओप्टिमस ब्लैक और सैमसंग गैलेक्सी एस-2 स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-pm-imran-khan-too-scared-after-foreign-minister-shah-mehmood-qureshi-india-can-do-surgical-strike/11153/">पाकिस्तान

: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बाद पीएम इमरान खान भी डरे, भारत कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक इनके अलावा कई और ऐसे स्मार्टफोन्स हो सकते हैं जो इस एंड्रॉयड वर्जन से नीचे काम कर रहे हों. एंड्रॉयड यूजर्स सेंटिंग में जाकर About  Phone पर क्लिक कर अपने फोन के सॉफ्टवेयर की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

एप्पल के इन सेट्स पर भी नहीं मिलेगा वाट्सअप

वाट्सअप सपोर्ट जिन एप्पल स्मार्टफोन मॉडल के लिए खत्म हो जाएगा उसमें वो डिवाइस शामिल होंगे जिनमें IOS 9 से नीचे के वर्जन काम कर रहे हैं. वैसे यूजर्स को IOS 9 या इससे ऊपर का वर्जन अपडेट करना होगा. इसे भी पढ़ें- कैसे">https://lagatar.in/how-to-ban-child-marriage-know-from-hemantis-story/11147/">कैसे

लगायी बाल विवाह पर रोक, हेमंती की कहानी से जानिए
Follow us on WhatsApp