Lagatardesk : बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. यह पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.
माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं, इसलिए इस तिथि को बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस साल सरस्वती पूजा 2 फरवरी को मनाया जायेगा. मान्यता है की देवी सरस्वती की पूजा विधि-विधान से करने से बुद्धि ज्ञान के साथ ही सौभाग्य, तरक्की व धन धान्य की प्राप्ति होती है.
बसंत पंचमी तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरूआत 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगा. वहीं, इसका समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 पर होगा.
ये लगाये भोग
बेसन लड्डू, केसर रबड़ी, पीले चावल, बूंदी या बूंदी के लड्डू भोग में लगा सकते हैं. ये सारी चीजें देवी सरस्वती को बहुत प्रिय है