Search

अब कहां जायें सरकार…जो नंबर रांची DC ने सैंपल कलेक्शन के लिए जारी करवाये, सभी ऑफ

Ranchi : रांची में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी तेजी से फैला है. आलम यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. मंगलवार को तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आंखों के सामने एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि ये बात और है कि मंत्री जी ने इस बात से इनकार किया था कि वो घटना उनके सामने हुई थी. इससे आप सकते हैं कि आज सिस्टम कितना लाचार हो गया है. हालांकि अभी भी लोगों को प्रशासन ने उम्मीद बंधी है. लेकिन यह उम्मीद शायद ही पूरा हो. ऐसा इसलिए क्योंकि रांची जिला प्रशासन ने घरों से सैंपल कलेक्शन के लिए कुछ निजी लैब संचालकों का नंबर जारी किया है. लेकिन जब इन नंबरों से संपर्क किया गया तो सभी के सभी नंबर स्वीच ऑफ मिले है. जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया में इन नंबरों को प्रचारित किया गया है. लोगों से अपील की गयी है कि इस जानकारी का प्रसार करें, ताकि लोगों को मदद मिले. लेकिन आश्चर्य है कि संपर्क करने पर सभी फोन नंबर बंद मिले हैं.

बुधवार को DC ने की थी मीटिंग

बता दें कि बुधवार को रांची डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में निजी लैब संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में सभी लैब संचालकों को अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार कोविड-19 जांच करने का निर्देश दिया गया था. बैठक में ड़ीसी ने कहा था कि सभी निजी लैब वहीं नंबर उपलब्ध कराएं, तो हमेशा एक्टिव मिले. डीसी ने यह भी कहा था कि निजी लैब संचालक जांच की संख्या को बढ़ाएं और अपनी क्षमता के अनुसार सैंपल की जांच करें. उसके बाद ही इन निजी लैब संचालकों के फोन नंबर को जारी किया गया.


जानिये, किन-किन निजी लैब संचालकों का नंबर हुआ है जारी

PATHKIND LABS - 7827949732
S SHARAN LAB - 9507700001/92979223001
MICRO PRAXIS - 8002123567/8409761221
MATRIX LAB - 9297970101/7360077700
DR LAL PATH LAB - 011-39885050
SRL DIAGNOSTIC - 0651-2244113

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp