NewDelhi : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के कयास के बीच खबर आयी है कि इस पर अंतिम मुहर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लगायेंगी कि उन्हें पार्टी में शामिल किया जाये या नहीं. सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर कई वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है. सूत्रों की मानें तो इनमें से कुछ नेताओं ने पार्टी में प्रशांत किशोर शामिल होने पर आपत्ति जतायी है, जबकि अन्य ने इसका समर्थन किया है. उन्हें लगता है कि वह पार्टी के लिए लाभकारी होंगे. सूत्रों ने बताया कि निर्णय श्रीमती गांधी को लेना है.
इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान पर न हो राजनीति, नटवर सिंह, यशवंत सिन्हा, मणिशंकर अय्यर सहित कई हस्तियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ काम किया था
सूत्र बताते हैं कि सोनिया गांधी को, पार्टी के 23 नेताओं के समूह द्वारा भी किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर आपत्ति जताये जाने की जानकारी है. सूत्रों के अनुसार इन नेताओं के बीच इस मसले पर एक बैठक में चर्चा हुई थी. जान लें कि प्रशांत किशोर ने शुरुआत में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ काम किया था और उसके बाद जद (यू) में शामिल हो गये थे. वे पार्टी के उपाध्यक्ष बनाये गये थे. इस क्रम में किशोर ने उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ भी काम किया था. हाल में वे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सलाहकार रहे थे.
इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यन स्वामी का मोदी सरकार पर एक और हमला, जीडीपी में आ रहा उछाल, तो अगस्त में 15 लाख लोग कैसे हुए बेरोजगार?
वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर को विशेष दर्जा देने के मूड में नहीं
प्रशांत किशोर के कांग्रेस में में शामिल होने की अटकलों के तेज होने के बीच पार्टी में इस समय औपचारिक और अनौपचारिक बैठकों का दौर जारी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कुछ दिन पहले एक अहम बैठक हुई है. इसमें किशोर को पार्टी में शामिल किये जाने की संभावनाओं पर वरिष्ठ नेताओं के विचार जाने गये थे. कहा जा रहा है कि अगर प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो वरिष्ठ नेता उन्हें कोई विशेष दर्जा देने के मूड में नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : सैयद अली शाह गिलानी सुपुर्द ए खाक किये गये, इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला
प्रशांत किशोर को पार्टी सिस्टम के तहत काम करना चाहिए
बैठक में यह बात सामने आयी कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि प्रशांत किशोर को पार्टी सिस्टम के तहत काम करना चाहिए. सभी वरिष्ठ नेताओं का विचार है कि प्रशांत किशोर की विशेषज्ञता का इस्तेमाल पार्टी के कार्यकर्ता या पार्टीमैन के रूप में किया जाये. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के घर पर जन्माष्टमी के दिन जी-23 गुट के नेताओं का जमघट लगा था. इनमें कांग्रेस के असंतुष्ट नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मुकुल वासनिक, विवेक तन्खा और भूपिंदर सिंह हुड्डा शामिल थे. इस दौरान भी प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं पर मगजमारी की गयी थी.
[wpse_comments_template]