India के फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 182 में 100 यात्री कोरोना पॉजिटिव
वायरस का नया वैरिएंट भी आ सकता है सामने
ओमिक्रॉन पर अपनी राय देते हुए WHO ने कहा है कि स्थिती इतनी जल्दी ठीक होने वाला नहीं है और हालात और भी खराब हो सकते हैं. WHO की वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने बात करते हुए समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि ओमिक्रॉन का संक्रमण जितनी तेजी से बढ़ रहा है, वो किसी विपरीत प्रभाव को भी जन्म दे सकता है. आगे कहा कि ओमिक्रॉन जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे संभावना है कि वायरस के फिर से नये वैरिएंट पैदा हो जाएं. कैथरीन ने बताया कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से कम घातक हो सकता है और इससे मृत्यु दर भी कम है. लेकिन ये कोई नहीं जानता कि इससे उत्पन्न नया वैरिएंट कैसा होगा और कितना खतरनाक होगा. ये कोई नहीं जानता. WHO की वरिष्ठ अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने बताया कि महामारी के शुरुआत में यूरोप में 10 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए. जबकि साल 2021 के अंतिम सप्ताह में 50 लाख से ज्यादा नए केस मिले. इसपर कैथरीन का कहना है कि ये वाली स्थिति बहुत खतरनाक है. हमने ये देखा कि पश्चिमी यूरोप में कोरोना संक्रमण का दर काफी ज्यादा रही है. लेकिन इसका पूरी तरह से प्रभाव क्या होगा, ये अभी साफ नहीं है. इसे भी पढ़ें - Bulli">https://lagatar.in/bulli-bai-controversy-delhi-police-arrested-the-main-accused-from-assam-four-people-have-been-arrested-so-far/">BulliBai विवाद : दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को असम से किया गिरफ्तार, अबतक चार लोग हो चुके हैं अरेस्ट
बढ़ते केस से मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है
कैथरीन ने इससे आगे कहा कि भले ही ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बावजूद अस्पतालों में कम मरीज भर्ती हैं, लेकिन जिस तेजी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ रहा है. उससे खतरा बहुत ज्यादा है. कैथरीन ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ेगा और मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मरीजों से यूरोप में चिंता की स्थिती है. वहीं ब्रिटेन में बढ़ते संक्रमितों से अस्पताल में स्टाफ की कमी हो गयी है. क्योंकि ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में कोरोना के 2 लाख नये मामले सामने आए थे. इसे भी पढ़ें - वैक्सीन">https://lagatar.in/side-effects-seen-in-children-after-taking-the-vaccine-then-contact-the-doctor-soon/">वैक्सीनलेने के बाद बच्चों में दिखे साइड इफेक्ट, तो जल्द करें डॉक्टर से संपर्क [wpse_comments_template]