Simdega : कोलेबिरा प्रखंड के पहाड़टोली निवासी अरविंद डुंगडुंग इमली तोड़ने के लिए अपने घर के पास जंगल जा रहा था. इसी दौरान एक जंगली भालू ने अरविंद डुंगडुंग के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में अरविंद को काफी गहरी चोटें आई है. सिर, चेहरे, हाथ और पैर में गहरे जख्म हैं. अरविंद डुंगडुंग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उसका प्राथमिक उपचार डॉक्टर के के शर्मा द्वारा किया जा रहा है. इधर इस घटना की जानकारी वन विभाग कोलेबिरा को दे दिया गया है. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचे और भालू के हमले से घायल व्यक्ति अरविंद डुंगडुंग को तत्काल ₹5000 सहायता राशि उपलब्ध कराया. फिलहाल अरविंद डुंगडुंग की स्थिति सामान्य बनी हुई है. लेकिन जख्म गहरे हैं. इसे भी पढ़ें: कोलेबिरा">https://lagatar.in/kolebira-police-launched-vehicle-checking-campaign-in-lachragarh-recovered-fine/">कोलेबिरा
: पुलिस ने लचरागढ़ में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना [wpse_comments_template]

जंगली भालू ने युवक पर किया जानलेवा हमला, बाल बाल बचा
