LagatarDesk : होली में बस एक ही दिन बचा है. होली रंगों का त्यौहार है. इस दिन लोग लाल-पीले हरे रंगों से खेलते हैं. लेकिन मार्केट में मिलने वाले गुलाल और रंग में कैमिकल मिले होते हैं. मार्केट में मिलने वाले रंग अगर चेहर, बाल या नाखुन में लग जाते हैं तो यह आसानी से छुटते भी नहीं है. रंग छुड़ना के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ती है.
मार्केट में मिलने वाले रंग आसानी से नहीं छुटते
होली में अगर रंग एक बार लग जाता है तो वो आसानी से नहीं छुटता है. कुछ लोगों के चेहरे से रंग तो आसानी से छूट जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों को रंग छुड़ाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप केमिकल वाले शैंपू और अन्य चीजों से कलर को निकालने की कोशिश करते हैं तो स्किन और हेयर को नुकसान हो सकता है. ऐसे में अगर आपने भी होली खेलने का प्लान बनाया है. साथ ही आपको चेहरे, बाल और नाखून में कलर लगने की चिंता रहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरकीब बतायेंगे. जिसे आप फॉलो करके आसानी से कलर निकाल सकते हैं.
त्वचा से रंग हटाने के लिए तेल का करें इस्तेमाल
अक्सर लोग चेहरे और त्वचा से होली के रंग निकालने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप भूलकर भी ऐसा ना करें. क्योंकि ऐसा करने से स्किन का रंग तो चला जाता है. लेकिन इससे त्वचा को काफी नुकसान होता है. इसलिए स्किन से रंग निकालने के लिए बॉडीवॉश या साबुन से नहाने से पहले बॉडी में थोड़ा सा तेल लगा ले.
गाढ़ी क्रीम या लोशन से भी निकाल सकते हैं रंग
यदि आप तेल का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप एक गाढ़ी क्रीम या लोशन भी चुन सकते हैं. इससे आपकी त्वचा से ना केवल रंग निकालेगा बल्कि आपकी शुष्क त्वचा को पोषण भी मिलेगा. जब आप अपनी त्वचा को तौलिए से पोंछेंगे तो रंग तौलिया में आ चुका होगा.
बेसन, दही और नींबू के मिश्रण से चुटकियों में हटाये रंग
अपने फेस से रंग निकालने के लिए गहरे क्लींजिंग फेस वॉश का उपयोग करें. इसके बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. अगर जरूरत पड़े तो आप होली के दूसरे दिन फेस मास्क भी लगा सकते हैं. आप बेसन, दही और नींबू के मिश्रण से भी चेहरे से रंग निकाल सकते हैं. आप अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए उसमें विटामिन ई का कैप्सूल भी मिला सकते हैं.
रंग लगने के बाद बालों को हाइड्रेशन की जरूरत
अगर होली खेलने पर बालों में रंग लग जाये तो आप बालों को शैंपू करें. रंग निकालने के लिए 2 बार शैंपू की जरूरत हो सकती है. शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाये. फिर हेयर सीरम को बालों में लगायें. यह बालों को धूप और रंगों से होने वाले रूखेपन से रिपेयर करेगा. बालों के झड़ने को कम करने के लिए हेयर स्पा कराएं या घर पर ही डीप कंडीशनिंग मास्क का उपयोग करें. क्योंकि रंग लगने के बाद आपके बालों को ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत पड़ती है.
नाखूनों से होली का रंग कैसे हटाएं
होली के रंग से नाखूनों को बचाने के लिए कई उपाय है. इसमें सबसे अच्छा तरीका कि आप ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश लगा लें. जो कि होली खेलने के बाद नेल पॉलिश रिमूवर से आसानी से निकाला जा सकता है. अगर उसके बाद भी नाखूनों से रंग छुटता है तो नाखूनों को गुनगुने पानी के टब में बादाम के तेल या सिरके के साथ भिगोएं. इससे नाखूनों का रंग आसानी से निकल जायेगा.
Leave a Reply