Search

JMM किस निर्लज्जता से कहती है, 'झुकेंगे नहीं'- बाबूलाल

Ranchi: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग की घटना को लेकर झामुमो पर हमला किया. कहा कि हजारीबाग में अवैध बालू लदे ट्रक से छह बेटियां कुचल दी गईं, लेकिन ये कहेंगे झुकेगा नहीं. अवैध बालू से लदे तुपुदाना में बीते दिनों बस की टक्कर हो गई, एक पत्रकार की पत्नी और बेटी की जान चली गई. गो तस्करों ने आदिवासी परिवार की दरोगा बेटी संध्या टोप्पो को कुचल कर मार दिया. ये कहेंगे झुकेगा नहीं. बाबूलाल ने कहा कि आप झुकिए नहीं, भ्रष्ट होकर पैसों के बल पर सीना ताने खड़े रहिए, लेकिन हत्यारे मत बनिए. आज उन बेटियों को कुचल दिया गया, जो पुलिस में बहाल होना चाहती थी. इससे शर्मनाक और चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात और क्या हो सकती है. इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/entrance-exam-for-admission-in-cm-excellent-schools-on-friday-36230-students-will-appear/">सीएम

उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए इंट्रेंस एग्जाम शुक्रवार को, 36230 स्टूडेंट्स होंगे शामिल
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp