Search

बोकारो में विवाहिता ने देवर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Bokaro: बोकारो के बालीडीह में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. बालीडीह थाने में विवाहिता ने देवर पवन कुमार और उसके मित्र रोहित कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि आवेदन में जब देवर को भैंसुर बताया गया तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. इस पर पुलिस ने दंपति से बात कर समझौता कराने का प्रयास किया तो पत्नी अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-yoga-day-pm-modi-launches-m-yoga-app-will-be-able-to-learn-yoga-in-different-languages/92717/">अंतरराष्ट्रीय

योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग

मौसी के घर है महिला

बताया जाता है कि पिछले बीस दिनों से महिला अपनी मौसी के घर रह रही है. पति श्रवण कुमार का कहना है कि जिस रात की घटना बतायी जा रही है तब वह उसके साथ थी. ऐसी कोई घटना नहीं हुई. पति का कहना है कि पिछले साल दिसंबर में उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही वह घरवालों को दहेज प्रताड़ना की बात कहकर जेल भेजने की धमकी देकर अपनी मनमानी करती रहती थी. वह पति के सामने ही फोन पर अन्य लड़कों से बात करती थी. मना करने पर झगड़ा करती थी. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/education-department-clerk-accused-of-wifes-murder-was-arrested-by-ranchi-police-from-peg/92680/">रांची

में पत्नी की हत्या का आरोपी शिक्षा विभाग का क्लर्क खूंटी से गिरफ्तार

पति ने न्याय की गुहार लगायी

पति ने कहा कि पत्नी का शादी के पूर्व से उसके गांव के किसी युवक से अफेयर रहा है. वह उसी के साथ रहना चाहती है. इसने उसपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले पर बालीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि इतने छोटे से घर में परिवार के होते हुए दुष्कर्म की घटना हो जाना अपने आप में कई सवाल खड़ी करती है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पति ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसे भी पढ़ें- थोक">https://lagatar.in/there-is-a-ruckus-in-ruling-parties-to-capture-wholesale-liquor-business/92849/">थोक

शराब कारोबार पर कब्जे के लिए सत्ताधारी दलों में झकझूमर, रांची से दिल्ली तक चल रही लॉबिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp