Ranchi : आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम ने शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की को दिल्ली ले जाये जाने से पहले ही उसे बरामद कर कोतवाली थाना को सौंप दिया. खबरों के अनुसार महिला सुनीता उराइन एक महिला और एक नाबालिग लड़की को झांसा देकर दिल्ली ले जा रही थी. नाबालिग लड़की के भाई ने आरपीएफ को सूचना दी थी कि उसकी बहन को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े : धनबाद: जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायी जमीन, अभियान से मचा हड़कंप
संदिग्ध महिला से पूछताछ की, तो बात सामने आयी
इसी सूचना के आधार पर रांची स्टेशन पर नन्हे फरिश्ते की टीम ने संदिग्ध महिला से पूछताछ की. संदेह होने पर उन्हें आरपीएफ पोस्ट लाकर कड़ाई से जब पूछताछ की गयी, तब जाकर मामला सामने आया. दिल्ली ले जाये जा रहे लोगों में नाबालिग लड़की लातेहार की, तथा अन्य महिला उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले की रहनेवाली है.
इसे भी पढ़े : नेतृत्वविहीन है झारखंड में विपक्ष : मुख्यमंत्री हेमंत
वह लड़की को बेचने के लिए ले जा रही थी
पूछताछ के दौरान सुनीता उराइन ने स्वीकार किया कि वह लड़की को बेचने के लिए ले जा रही थी. एक लड़की को भेजने के एवज में उसे सात हजार रु मिलते हैं. बताया कि झारखंड के सभी जिलों में उसके संपर्क सूत्र हैं. टीम में उप निरीक्षक सुनीता तिर्की, महिला कांस्टेबल ललिता कुमारी, महिला कांस्टेबल मीतू महतो के साथ उप निरीक्षक रवि शंकर, कांस्टेबल हेमंत तथा कांस्टेबल सुनील कुमार यादव और अन्य कर्मी शामिल थे.