Search

टूटे पैर का इलाज कराने आये पति की अस्पताल में पिटाई, बेटी पर गलत निगाह रखने का आरोप

Dhanbad: धनबाद के एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की सुबह एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. सभी लोग यह देखकर अचंभित हो गए. महिला ने अस्पताल में इलाज करवा रहे एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. उस व्यक्ति का पैर टूटा हुआ था. इसे भी पढ़ें: लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-no-clue-even-after-5-days-of-abduction-scribe-naxalites-were-lifted-from-the-site/40256/">लोहरदगा

: अगवा मुंशी का 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, साइट से उठा ले गये थे नक्सली

टूटे पैर का इलाज कराने अस्पताल गया था व्यक्ति

मामला यह था कि एक व्यक्ति अपने टूटे पैर का इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया गया. इसी दौरान महिला मौके पर पहुंची और व्यक्ति को थप्पड़ मारने लगी. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले महिला ने व्यक्ति को मारना शुरू कर दिया था. हालांकि बाद में अस्पतालकर्मी और सुरक्षाकर्मियों की मदद से महिला को रोका गया. महिला से मामले के बाबत पूछे जाने पर उसने बताया कि उस व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की नियत से जबरन दबाव बना रहा था. परंतु परिजनों को देखते हुए वह भाग खड़ा हुआ. इसलिए वह उसे ढूंढते-ढूंढते अस्पताल पहुंची और उसे मारने लगी.

पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेगी सच्चाई

वहीं आरोपी का कहना है कि महिला उसकी पत्नी है. वह उसका खर्चा चलाता है. ऐसे में भला वह अपनी बेटी के साथ गलत काम कैसे कर सकता है. वह उसे जेल भेजने चाहती है इसलिए उस बेबुनियाद आरोप लगा रही है. बल्कि महिला ने 4-5 गुंडों की मदद से बरवाअड्डा स्थित गैरेज में आकर उसके साथ मारपीट करवायी है. जिसके वजह से उसका पैर टूट गया और वह इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच आया है. महिला भूली की रहने वाली बतायी जा रही है. अब मामले में सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल अस्पताल में इस घटना की चर्चा जोरों पर है. इसे भी पढ़ें: पूर्व">https://lagatar.in/production-warrant-issued-against-former-rajya-sabha-mp-kanwardeep-singh-it-is-a-case-of-misdeeds/40254/">पूर्व

राज्यसभा सांसद कंवरदीप सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, दुष्कर्म का है मामला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp