Search

लातेहार: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

Latehar: चंदवा के बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 3 के समीप रविवार की सुबह लगभग 8 बजे ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना पोल संख्या 185-16 के बीच की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद टोरी आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए. वहीं टीम ने जल्द ही रेल परिचालन सुचारू कराया. खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी. मृतका हरे रंग की साड़ी व लाल रंग की ब्लाउज पहनी हुई है. महिला की मौत दुर्घटना या आत्महत्या है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.  इसे भी पढ़ें - कल">https://lagatar.in/new-criminal-laws-will-be-implemented-from-tomorrow-murderers-will-be-punished-not-under-section-302-but-section-101-and-rapists-will-be-punished-under-section-63/">कल

से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp