Search

लातेहार : सर्पदंश से महिला की मौत

Barwadih (Latehar) : प्रखंड के हुकामाड़ पंचायत के मुरु गांव निवासी शिव कुमार सिंह की पत्नी संजोगा देवी (40) की मौत सांप के काटने से हो गयी. शिव कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी संजोगा देवी बुधवार को खेतों में पानी पटा रही थी. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए तुंबागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद शनिवार की रात उसे घर लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. मौके हुकामाड़ पंचायत की मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि कैलाश सिंह, पूर्व मुखिया देवनाथ सिंह, पूर्व उप मुखिया सूर्यदेव सिंह, रामरती सिंह व मनोज सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/jdu-released-the-list-of-16-candidates-in-bihar-the-party-expressed-confidence-only-on-old-faces/">बिहार

में JDU ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, पुराने चेहरों पर ही पार्टी ने जताया भरोसा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp