Ranchi: लापुंग थाना क्षेत्र के दोलैचा करंज टोली में तीन भालूओं ने 56 वर्षीय सुकरो मुंडाईन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना सुबह 5:35 बजे की है. भालूओं ने महिला पर उसके के घर से 50 कदम दूरी पर हमला किया गया. अचानक हुए हमले से महिला को संभलने का मौका नहीं मिला. भालूओं ने महिला के शरीर को पूरी तरह से जख्म कर दिया है. उनका बाल,सिर,पीठ,पेट और कंघे पर हमला किया गया. इससे महिला पूरी तरह से खून से लथपथ हो गई. घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/lalu-roared-in-koderma-and-tejashwi-in-chatra-said-uproot-bjp/">कोडरमा
में लालू और चतरा में तेजस्वी गरजे, कहा – बीजेपी को उखाड़ कर फेंके [wpse_comments_template]

लापुंग में तीन भालुओं ने महिला को किया घायल, रिम्स रेफर
