को गरिया कर हम अपना भला नहीं कर रहे, जरुरत है उनके साथ खड़े होने की
लोगों ने बेटी को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की
आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे. और किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे. परिजन मृतक महिला की छोटी बेटी को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने के मांग कर रहे थे. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर रोड जाम हटाया. इस दौरान कांटा टोली चौक पर सड़क जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-rahul-gandhi-modi-is-dictator-said-saddam-hussein-and-gaddafi-are-also-used-to-win-elections/38528/">राहुलगांधी की नजर में मोदी तानाशाह, कहा, सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव जीता करते थे
ऑटो के धक्के से हुई महिला की मौत
मंगलवार की रात कांटा टोली रविदास मोहल्ला निवासी महिला चिंता देवी को मंगलवार को एक ऑटो ने टक्कर मार दिया. ऑटो के धक्के के बाद घायल अवस्था में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से महिला को रिम्स रेफर किया गया. रिम्स में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. महिला दाई का काम कर के अपनी तीन बेटियों का पालन-पोषण कर रही थी. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-electricity-department-raids-in-many-areas-fines-rs-32000/38515/">पलामू: बिजली विभाग ने कई इलाकों में की छापेमारी, 32 हजार रुपये वसूला जुर्माना
Leave a Comment