Search

डोबो में सड़क किनारे पैदल चल रही महिला को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर

Chandil / Jamshedpur : कपाली ओपी अंतर्गत कांदरबेड़ा दोमुहानी सड़क मार्ग स्थित डोबो फुटबॉल मैदान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना शनिवार की रात 7 बजे की है. सड़क दुर्घटना की सूचना पर आस-पास के लोग पहुंचे तथा घायल महिला को इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया. घायल महिला की पहचान डोबो निवासी आरती सहिस के तौर पर की गई है. आरती सहिस रेजा का काम करती है. काम करके आने के बाद चावल खरीदने के लिए दुकान गई थी, सड़क किनारे-किनारे पैदल आने के दौरान उसे तेज रफ्तार वाहन ने धक्का मार दिया और फरार हो गया. लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए लोगों ने सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे. सूचना पर कपाली ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटाया. तत्काल पुलिस ने सड़क पर बैरियर के रुप में ड्राम को लगाया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp