Hazaribagh : हजारीबाग के चौपारण प्रखंड अंतर्गत डेबो गांव से एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ पिछले तीन दिनों से लापता हो गई है. इस संबंध में महिला के ससुर देवचरण पासवान पिता स्व विशुन पासवान ने थाने में लिखित शिकायत किया है. आवेदन में लिखा है कि 28 मई को दिन के लगभग 2 बजे बहु सोनी देवी (27) पति ललन पासवान अपने साथ तीन बच्चों 14 र्विषीय क्रम कुमार, 11 र्विषीय विराट कुमार और 9 र्विषीय सोहानी कुमारी को लेकर मायके (ग्राम भलुआ, थाना बाराचट्टी, जिला गया, बिहार) जाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन वह मायके नहीं पहुंची है और अपने साथ लेकर गई मोबाईल नंबर पर फोन करने पर स्वीच ऑफ बता रहा है. महिला के पति ललन पासवान घर से बाहर रहकर काम करता है. अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है कि वह इस वक्त कहां है. महिला के ससुर ने थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज करते हुए खोजबीन करने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : एसीबी ने पंचायत सचिव को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Leave a Reply