Ranchi : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को कृषि अनुसंधान केंद्र पलांडू में आम महोत्सव सह किसान मेला में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और आम की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन किया. उन्होंने नर्सरी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर इतनी प्रजाति के इतने आम कम ही देखने को मिलते हैं. यह आम महोत्सव केवल आम के विभिन्न प्रजातियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे किसानों के अथक प्रयासों व परिश्रम का भी प्रतीक है.

राज्यपाल ने कहा कि हमारे सुख और अन्नदाता किसानों की समृद्धि से ही समृद्ध राज्य व राष्ट्र का निर्माण हो सकता है. उन्होंने कहा कि आईसीएआर को राज्य में आम की विभिन्न किस्मों को विकसित करने के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के विकास के लिए कई पहल किए गए हैं. प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को उनके खाते में सीधे राशि प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के हित में निरंतर कई अनुसंधान किये जा रहे हैं. किसानों को उन अनुसंधानों के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा उसका लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने आशा प्रकट करते हुए कहा कि यह आम उत्सव सह-किसान मेला आम की नई किस्मों, अत्याधुनिक तकनीकों और नवीन उत्पादों को लोकप्रिय बनाने में सहायक होगा.

इसे भी पढ़ें : मॉडल लव जिहाद मामला: सदर अस्पताल में हुआ मॉडल का मेडिकल टेस्ट