फार्मर फील्ड स्कूल की स्थापना की जाएगी
उन्होंने बताया कि जेएसएलपीएस के अंतर्गत वैल्यू चेन और महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना के तहत वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक झारखंड के 10 जिलों के 22 ब्लॉकों में 176 जैविक क्लस्टर विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. इस परियोजना का उद्देश्य 1056 गांवों में 176 जैविक क्लस्टर को बढ़ावा देना है. कुल 42,240 किसानों को लाभान्वित करते हुए 2640 समूह का गठन किया जाएगा. इस योजना में एक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का भी गठन किया जाना है. बृहद स्तर पर प्रशिक्षण के लिए फार्मर फील्ड स्कूल की स्थापना की जाएगी. कार्यक्रम में दूसरे चरण में विभिन्न पैनल चर्चा के द्वारा जैविक फसल और मिल्लेट्स के झारखंड परिपेक्ष्य, जैविक फसलों को बढ़ावा देना और दैनिक खपत भोजन के विकल्प के रूप में इसका उपयोग - अवसर और चुनौतियां, झारखंड में मिल्लेट्स प्रोत्साहन और बायोफोर्टिफिकेशन के दायरे पर चर्चा की गयी.झारखंड में मिल्लेट्स का महत्व पर चर्चा
कार्यक्रम के दूसरे दिन मिल्लेट्स पर बायोफोर्टिफिकेशन और इसका प्रभाव, झारखंड में जैविक फसलों को बढ़ावा देने में टीएसए की भूमिका, झारखंड में मिल्लेट्स का महत्व, कार्यक्षेत्र और उत्पादन सहयोगी कार्रवाई के संदर्भ में राज्य में मिल्लेट्स को बढ़ावा देने में टीएसए, स्टार्टअप, गैर सरकारी संगठनों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में डॉ जयराम किल्ली , फार्म लीड, डॉक्टर अरुण कुमार, कृषि वैज्ञानिक, सुरजीत चक्रवर्ती, डीजीएम् स्विच ओन,एमकेएसपी के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद आरिफ अख्तर, कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद खालिद, जेएसएलपीएस के राज्य तथा जिला पदाधिकारी एवं सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित रहीं. इसे भी पढ़ें – मैत्री">https://lagatar.in/speakers-xi-beat-chief-ministers-xi-by-8-wickets-in-a-friendly-match/">मैत्रीमैच में स्पीकर एकादश ने मुख्यमंत्री एकादश को 8 विकेट से हराया [wpse_comments_template]