महंगाई को लेकर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने धनबाद में निकाली साइकिल रैली मामला गंभीर होने पर बीडीओ ने जेईई रोहित कुमार तथा रोजगार सेवक विनय गुरु को घटनास्थल पर भेजा. उन्होंने मृतक के आश्रितों से वार्ता कर सरकारी प्रावधान के अनुसार लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. देखें वीडियो- बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर चालक ने शिबू मल्हार को रात में काम करने ले गया था. दरअसल रात को ट्रैक्टर के माध्यम से कोयला का कारोबार होता है. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और उसके चपेट में आने से शिबू की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गया. जब सुबह हुई तब परिजनों को जानकारी मिली. इसे भी पढ़ें- JPSC">https://lagatar.in/jpsc-vacancies-for-the-posts-of-veterinarians-candidates-will-be-able-to-apply-from-march-24/40302/">JPSC
ने पशु चिकित्सक के पदों पर निकाली वैकेंसी, 24 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू
चालक को खोज लिया जायेगा
ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बहुत जल्द चालक और ट्रैक्टर को खोज निकाला जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई अवैध चिमनी तथा बंगला ईट भट्ठे चल रहा हैं. इसके लिए अवैध कोयला का उत्खनन होता है. इसे रोका जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- कृषि">https://lagatar.in/badal-patralekha-attended-agriculture-fair-targeted-at-center/40429/">कृषिमेले में शामिल हुए बादल पत्रलेख, केंद्र पर साधा निशाना
Leave a Comment