Search

माइका क्षेत्र के मजदूरों का विकास करना होगाः बैद्यनाथ

माइका क्षेत्र के मजदूरों को सशक्त बनाने जागो फाउंडेशन ने किया जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन जागो फाउंडेशन के सचिव हैं बैद्यनाथ Giridih: माइका क्षेत्र के मजदूरों को सशक्त बनाने एवं उनके बच्चों का शिक्षा से जुड़ाव को लेकर इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन, टीडीएच निदरलैंड, चिल्ड्रन ऑफ इंडिया फाउंडेशन और जागो फाउंडेशन के सहयोग से एक जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में टीडीएच से मारकंडेय मिश्रा, जे दीनबंधु, यूएनआई आर्गेनाइजेशन के अशोक सिंह नयन, सहकारी समिति के अशोक कुमार और जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ मुख्य रूप से उपस्थित थे. जे दीनबंधु के संचालन में आयोजित इस कार्यशाला में टीडीएच के मारकंडेय मिश्रा ने बताया कि माइका आश्रित परिवार का सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण हो इसके लिए संस्था के साथ परिवार को आगे बढ़ कर कार्य करना होगा. उनके लिए लेबर डेस्क बनाया गया है. जिसके माध्यम से मजदूरों की स्थिति को बेहतर किया जा सकेगा. सहकारी समिति बनाकर उसके द्वारा सहयोग किया जाना है. इसे भी पढ़ें-पूर्व">https://lagatar.in/petition-related-to-former-cm-hemant-sorens-participation-in-the-budget-session-high-court-will-give-its-decision-on-wednesday/">पूर्व

सीएम हेमंत सोरेन के बजट सत्र में शामिल होने से संबंधित याचिका, HC बुधवार को सुनाएगा फैसला

इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन ने लिया हिस्सा

वहीं जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने बताया कि माइका क्षेत्र में लेबर डेस्क और माइका वर्कर व सहकारी समिति के सहयोग से मजदूरों को विकास करना होगा. प्रवासी मजदूर को सरकार की कल्याणकारी योजना से जोड़ना होगा. साथ ही समिति के सदस्यों के साथ मिलकर मजदूरों की समस्या का समाधान करना होगा, तभी माइका क्षेत्र के मजदूरों के परिवार का विकास और उनके बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा. कार्यशाला को ट्रैड यूनियन के अशोक नयन, सीडब्लूसी की पूजा एवं सहकारी समिति के अशोक जी आदि ने भी सम्बोधित किया. सभी ने शोषणमुक्त समाज की परिकल्पना को पूरा करने के लिए मजदूरों के परिवार को किस प्रकार माइका के कार्य से बेहतर लाभ मिल सके, कॉर्पोरेटिव समिति, सरकार और लोकल प्रतिनिधि के साथ मिलकर उनके लिए कैसी नीति बनाया जाय ताकि उन्हें लाभ हो. इस पर अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार, कांग्रेस कुमार, अरविंद, पूनम का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम में जिले के तीसरी और कोडरमा से माइका आश्रित परिवार के महिलाएं पुरुष और बालमंच के बच्चे उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/23-ips-of-jharkhand-transferred-one-got-additional-charge/">झारखंड

के 23 IPS का तबादला, एक को मिला अतिरिक्त प्रभार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp