Hazaribagh : डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग के प्राचार्य अशोक कुमार एवं नोडल समन्वयक अश्विनी कुमार ने ”वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों का उपयोग” विषय पर कार्यशाला का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. प्राचार्य अशोक कुमार ने एचयूबी स्कूलों के सभी शिक्षकों और संसाधकों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान युग में वित्तीय साक्षरता का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह हमें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्थिर बनाता है. डिजिटल उपकरणों के ज्ञान के बिना दैनिक जीवन में वित्तीय लेन-देन में काफी कठिनाई होती है. संसाधक पंकज कुमार सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल उपकरणों के समुचित उपयोग का प्रशिक्षण बेहद जरूरी है. उन्होंने बैंकिंग, डिजिटल भुगतान के तरीके, मोबाइल वॉलेट, स्वास्थ्य देखभाल योजना, वित्तीय योजना, भुगतान प्रणाली, जीवन बीमा कवरेज, सेवानिवृत्ति योजना के चरण आदि के बारे में क्या करें और क्या न करें के बारे में विस्तार से बात की. स्कूल के नोडल समन्वयक अश्विनी कुमार ने शिक्षक प्रतिभागियों को मोबाइल में ही भागीदारी, ई-प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सीबीएसई दिल्ली की ओर से दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन फीड बैक जमा करने का सुझाव दिया. इसमें 16 स्कूलों एचयूबी लर्निंग के कुल मिलाकर 116 शिक्षकों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : एक बड़े नेता ने राष्ट्रपति का अपमान किया : मोदी
Leave a Reply