Search

राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहरलाल बांकिरा व महासचिव बने कृष्णा देवगम

Chaibasa : हो राइटर्स एसोसिएशन के गठन को लेकर आदिवासी समाज हो महासभा कला एवं संस्कृति भवन, हरिगुटु में रविवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष (एकीकृत बिहार) देवेन्द्रनाथ चांपिया ने की. इसमें सर्वसम्मति से एसोसिएशन का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष जवाहरलाल बांकिरा को बनाया गया. उपाध्यक्ष नीतिमा जोंको, महासचिव कृष्णा देवगम, संयुक्त सचिव दिलदार पूर्ति, जगन्नाथ हेस्सा, कोषाध्यक्ष विमल किशोर बोयपाई, सह कोषाध्यक्ष सुखमती बारी, संगठन सचिव सिकंदर बुड़ीउली, सलाहकार देवेन्द्रनाथ चांपिया, वीरसिंह बिरुली, नरेन्द्र तियू, सतीश सामड, संरक्षक रांधो देवगम, चुनाव प्रभारी साधुचरण देवगम, सुखदेव बारी को बनाया गया है. एसोसिएशन का गठन लेखक, कवि, साहित्यकारों, शिक्षकों और बुद्धिजीवियों के बीच विचार-विमर्श किया गया. इसे भी पढ़ें : सीतारामडेरा">https://lagatar.in/sitaramdera-deadly-attack-his-return-home-after-winning-gambling-5800-rupees-snatched-in-gambling/">सीतारामडेरा

: जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई
बैठक में देवेन्द्रनाथ चांपिया, तिलक बारी, दिलदार पूर्ति, डॉ बबलू सुंडी, गब्बर सिंह हेम्ब्रम, वीरसिंह बिरुली, राइमन कुदादा, बामिया बारी, चन्द्रमोहन हेम्ब्रम, बागुन बोदरा आदि ने कहा कि शब्दों की मानकीकरण, सृजन और एकरूपता लाने की दिशा में कार्य करना आवश्यक है. इसके लिए एसोसिएशन की बड़ी उपयोगिता होगी. लेखक, कवि और साहित्यकारों द्वारा लिखित पुस्तकें परीक्षा के लिए उपयोगी बनें. इसके लिए एसोसिएशन के माध्यम से सरकार के समक्ष इस मुद्दे को रखने का प्रयास किया जाएगा. बैठक में यदुनाथ तियू, शैलेन्द्र हेम्ब्रम, दामु सुंडी, कमलेश जोंको, हरिश चन्द्र सामड, विद्यासागर लागुरी, सोनू हेस्सा, हरिचरण खंडाइत, दांसर बोदरा, सिकंदर तामसोय, गणेश बारी, गणेश बिरुवा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp