Search

चाकुलिया प्रीमियर लीग में इलेवन पाइपर ने जीता खिताब, झारखंड टाइगर को चार रन से हराया

Chakulia : चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल मैदान में रविवार को आयोजित द्वितीय चाकुलिया प्रीमियर लीग का खिताब इलेवन पाइपर ने अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में झारखंड टाइगर को उसने नजदीकी मुकाबले में चार रन से पराजित किया. 10 ओवर के मैच में झारखंड टाइगर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाइपर की टीम ने 10 ओवर में 99 रन बनाए. राजू मुर्मू ने सर्वाधिक 30 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए झारखंड टाइगर की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. [caption id="attachment_169111" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/cpl-300x159.jpg"

alt="" width="300" height="159" /> चाकुलिया प्रीमियर लीग में पुरस्कार देते अतिथि.
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.[/caption]

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीमांत राज को मिला

फाइनल मैच का उद्घाटन नगर पंचायत के अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, उपाध्यक्ष सुमित कुमार लोधा, पार्षद देवानंद सिंह, खेल प्रेमी विकास मिश्रा और टूर्नामेंट के संचालक साइमन कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी वरुण यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार शर्मा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुमित लोधा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और राशि देकर पुरस्कृत किया. विजेता और उपविजेता टीम को दिवंगत समाजसेवी सह फुटबॉल खिलाड़ी प्रमोद कुमार मिश्रा ट्रॉफी दी गई. विजेता टीम को 15,000 रुपए नगद और उपविजेता टीम को 10,000 रुपए नगद की राशि दी गई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीमांत राज, बेस्ट बॉलर सीमांतो राज, मैन ऑफ द सीरीज बुंबा सतपति, बेस्ट बैट्समैन विमल महाकुड़ घोषित किए गए. अमरेश कुमार और अंगद सिंह ने अंपायर की भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp