शिक्षा एवं खेल का नया सिलेबस तैयार, राज्य सरकार नए सत्र से करेगी लागू
पहले साल की पढ़ाई एक्सएलआरआइ में करनी होगी
एक्सएलआरआइ जमशेदपुर व यूएसए की रटगर्स बिजनेस स्कूल के बीच हुए एमअोयू के अनुसार विद्यार्थियों के पहले साल की पढ़ाई एक्सएलआरआइ में करनी होगी, जबकि दूसरे साल की पढ़ाई यूएसए जाकर करनी होगी. एक्सएलआरआइ में एक साल का कोर्स करने के बाद छात्रों को समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट का मौका मिलेगा. जिसके तहत उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप कराया जायेगा. इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु">https://lagatar.in/investors-meet-of-ranchi-smart-city-in-bangalore-investors-invited-in-the-auction-of-41-plots/">बेंगलुरुमें रांची स्मार्ट सिटी का इन्वेस्टर्स मीट, 41 प्लॉट्स की नीलामी में आमंत्रित किये गये निवेशक
क्या होगा कोर्स फीस
इस कोर्स के लिए एक्सएलआरआइ व रटगर्स यूनिवर्सिटी अलग-अलग कोर्स फीस लेंगे. एक्सएलआरआइ की ओर से जहां एक साल के लिए 15 लाख रुपये कोर्स फीस ली जायेगी. वहीं रटगर्स यूनिवर्सिटी 15,000 से 21,000 यूएस डॉलर कोर्स फीस के रूप में लेगी.जून से शुरू होगा सत्र, 15 अप्रैल तक होगा रजिस्ट्रेशन
दो साल में एक साथ दो मास्टर डिग्री प्रदान करने वाले इस कोर्स के पहले सत्र के लिए इसी साल जून से कक्षाएं शुरू की जायेगी. इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए एक्सएलआरआइ की वेबसाइट पर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके बाद जून-2022 के तीसरे हफ्ते सत्र की शुरुआत की जायेगी. जून-2022 से मार्च-2023 तक एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में इस कोर्स की तीन सेमेस्टर की पढ़ाई कराई जायेगी. 10 से 12 माह का एक-एक सेमेस्टर होगा. इस कोर्स में शामिल होने के लिए 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तय की गयी है. पहले वर्ष में छात्रों को वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक मैनेजेमेंट, मटीरियल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक एंड अनालिटिक्स, फाइनेंस, अकाउंटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर की पढ़ाई कराई जायेगी, वहीं रटगर्स बिजनेस स्कूल में सप्लाई चैन फाइनेंस, ग्लोबल प्रोक्योरमेंट, डाटा एनलिसिस, बिजनेस इंटेलिजेंस की पढ़ाई करवायी जायेगी. कोर्स के अंत में दोनों बिजनेस स्कूल (एक्सएलआरआइ व रजर्स बिजनेस स्कूल) की ओर से छात्रों को अलग-अलग दो मास्टर डिग्री प्रदान की जायेगी. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-sanjay-the-main-accused-of-38-50-crore-scam-in-cooperative-bank-got-bail/">सरायकेला: सहकारिता बैंक में 38.50 करोड़ घोटाले के मुख्य आरोपी संजय को मिली जमानत
15,000 यूएस डॉलर तक की मिलेगी छात्रवृत्ति
इस कोर्स से छात्रों को फीस के मामले में करीब 15 लाख रुपये का लाभ होगा. इस कोर्स के लिए दोनों संस्थान अलग-अलग फीस लेंगे. विद्यार्थी दूसरे साल में यूएसए में जब पढ़ाई करेंगे तो वहां उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार 12,500 से लेकर 15,000 यूएस डॉलर तक की छात्रवृत्ति भी दी जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/kfmdn-jdjdf-jamshedpur-the-incident-of-robbery-was-executed-by-putting-a-snake-in-the-neck-of-the-youth-in-bagbera/">जमशेदपुर: बागबेड़ा में युवक के गले में सांप डालकर लूट की घटना को दिया गया था अंजाम