Ranchi : रांची एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से जिंदा गोली बरामद हुआ है. इस बात की जानकारी सीआईएसएफ़ ने एयरपोर्ट थाना को दी जिसके बाद युवक से पूछताछ की गई और गोली को जब्त कर लिया गया है. गोली 8 एमएम की है. जिस युवक के पास से गोली बरामद हुई है उसका नाम आकाश कुमार साव है. गोली के साथ साथ युवक का पासपोर्ट भी जब्त किया जा चुका है.एयरपोर्ट थाना में आकाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिस युवक के पास से गोली बरामद हुई है उसका टिकट दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट में बुक था. गिरफ़्तारी के बाद उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आकाश कुमार पहले भी एक मर्डर केस में जेल जा चुका है. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-writes-letter-to-pm-demands-suspension-of-three-new-criminal-laws/">ममता
बनर्जी ने पीएम को पत्र लिखा, तीन नये आपराधिक कानूनों को स्थगित करने की मांग की [wpse_comments_template]

मर्डर केस में जेल जा चुका युवक एयरपोर्ट पर जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
