Dumari : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी युवक साहेब राम मांझी (32 वर्ष) ने अपने साढ़ू राजेश मरांडी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. साढ़ू का घटर डुमरी थाना क्षेत्र के दुधमटिया गांव में है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से घटना की जांच करने की अपील की है. हालांकि साहेब राम मांझी की पत्नी मालती किस्कू ने डुमरी थाना में आवेदन देकर पति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है. पुलिस ने रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पातल भेज दिया. मुखिया नूरउद्दीन अंसारी ने बताया कि साहेब राम के साढ़ू राजेश मरांडी ने शनिवर को फोन घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. बताया गया कि साहेब राम की पत्नी अपने बच्चों को लेकर दूधमटिया अपने जीजा के घर आई थी. साहेब राम उसे वापस ले जाने आया था. रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि कमरे में साहेबराम का शव फंदे से लटका हुआ है. उसका पैर जमीन से सटा हुआ था. इसे देखते हुए मौत के कारणों पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमुआ में किसानों के बीच बीज किट का वितरण
Jamua (Giridih) : झारखंड कृषि मंत्रालय की योजना के तहत जमुआ प्रखंड के स्मार्ट कृषि गांव दलिया में रविवार को जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने किसानों के बीच बीज किट का वितरण किया. जिप सदस्य ने कहा कि उन्नत बीज व जैविक खाद से फसल अच्छी होती है और उत्पादन भी बेहतर होता है. मौके पर पिंटू कुमार वर्मा, संजय कुमार वर्मा, जानकी महतो, राजू वर्मा, दीपक राज, किशोर भारती, प्रमिला देवी, सुनीता देवी, सावित्री देवी सहित गांव के अन्य लाभुक किसान मौजूद थे.
आचार्य विद्यासागर के सम्मान में निकली मोन शोभायात्रा
Pirtand (Giridih) : जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में रविवार को आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समाधि लेने के बाद मोन शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा अणिंदा पारसनाथ मंदिर से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए गुणायतन परिसर पहुंची, जहां भव्य विनायंजलि सभा हुई. सभा में मधुबन के विभिन्न संस्थानों के प्रबंधक, कर्मचारी व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. सभी ने विद्यासागर जी महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. आचार्य विद्यासागर जी महाराज का जन्म 10 अक्टूबर 1946 को कर्नाटक के बेलगांव जिले के सदलगा में शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था.
यह भी पढ़ें : धनबाद के 213 सरकारी अस्पतालों पर हर माह 50 करोड़ खर्च, मरीजों को नहीं मिल रहीं दवाएं
Leave a Reply