Ranchi : स्वामी विवेकानंद जयंती(12 जनवरी ) के उपलक्ष्य में आज सोमवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज में प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा की अध्यक्षता में युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, रांची विभाग के चिराग परमार थे. शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ समर सिंह ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्वामी जी की कई प्रेरणा दायक बातों को स्मरण कराया. कहा कि एक गुरु के सानिध्य में ही वे नरेंद्र से स्वामी विवेकानंद बने. इसलिए प्रत्येक युवा अपने आदर्श गुरु के सानिध्य में आगे बढ़ें.
भारत को जानना है तो रामकृष्ण को जानिए, स्वामी विवेकानंद को जानिए
मुख्य वक्ता श्री परमार ने सनातन संस्कृति के वाहक, युवाओं के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर विस्तार से अपनी बात रखी. कहा कि आज हम युवा दिवस के अवसर पर तीन शब्द को समझें व जाने. पहला शब्द राष्ट्र, दूसरा युवा व तीसरा विवेकानंद. मुख्य वक्ता ने कहा, भारत को जानना है तो रामकृष्ण को जानिए और उनको जानने के लिए स्वामी विवेकानंद को जानिए. कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वामी विवेकानंद जी के बारे में कहते थे कि आज वो होते तो मैं उनकी शरण में होता. शिकागो धर्म सम्मेलन से ही सनातन संस्कृति का डंका पूरी दुनिया में बजने लगा था.
चिराग परमार ने कहा कि भारत में जन्म लेना ही अपने आप में पुण्य आत्मा होना है. हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म भारत देश में हुआ है. भारत को जानना है तो विवेकानंद को जानो. ख़ास कर युवाओं को तो अवश्य ही जानना चाहिए.
तुम जागो, उठो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको नहीं
प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा, अध्यात्म व युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे स्वामी विवेकानंद जी के ज्ञान, कर्म, व्यवहार, संस्कार व आदर्श आज के युवाओं को अपनाना चाहिए. युवाओं को अपना लक्षय बड़ा रखना चाहिए और पूरी कर्मठता व लगन के साथ उस लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में लग जाना चाहिए. स्वामी विवेकानंद जी युवाओं से कहते थे कि तुम जागो, उठो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको नहीं. कार्यक्रम मे कॉलेज के छात्रों भी अपने विचार रखे. इनमें पूनम कुमारी, रितेश कुमार यादव , रूबी कुमारी, हवलदार उरांव, पायल कुमारी आदि शामिल थे.
समारोह का संचालन राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ कन्हैया लाल तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ त्रिभुवन कुमार साही ने किया. समारोह में डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ सुबास साहु, डॉ रीना कुमारी, डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ संजय सारंगी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ जेबा, डॉ मुकेश उरांव, नेहा टोप्पो सहित सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3