Jamtara: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित कुरुवा गांव के 32 वर्षीय नदीम अनवर का शव सोमवार को गांव के समीप तालाब के बगल खेत में मिट्टी से लथपथ मिला. उक्त युवक की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. मृतक की पहचान नदीम अनवर के रुप में हुई, जो पूर्व दारोगा कलीम अंसारी का पुत्र है.
इसे भी पढ़ें- ‘लिंग जांच करनेवाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई’
चरवाहे ने दी शव की सूचना
सोमवार सुबह खेत में एक चरवाहे के द्वारा ग्रामीणों को शव की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में हो-हल्ला के बाद भीड़ घटनास्थल पर पहुंची गई. घटना की खबर सुनते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस हरविंदर सिंह पूर्व थाना प्रभारी राम शरीख तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. ज्ञात हो कि नदीम अनवर सब दो भाई है और एक बहन एवं पिता कलीम अंसारी का वर्तमान में मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. माता हुमा शाहिना अपने गांव के ही आंगनवाड़ी सेविका हैं. उसी से अपना जीवन यापन करते हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची से अन्य शहरों के लिए यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे बस संचालक, पढ़ें रिपोर्ट
क्या कहते हैं परिवार के लोग
मृतक नदीम अनवर के दादा मोहम्मद काबुल अंसारी ने बताया कि नदीम अनवर पिछले 8 वर्षों से घर में आना जाना नहीं करते हैं. उन्हें शराब कि गलत लत के कारण उन्हें घर से निकाल दिया गया था. तब से ही अपने गांव के ही दूसरे के घर में रहते हैं और अपना पुराना गलत रवैया को आज भी कायम रखे हुए हैं. गलत लड़कों के साथ प्रतिदिन शराब की लत आज भी है. इस घटना से मृतक नदीम अनवर के पूरे परिवार माता, बहन, दादा दादी एवं परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया है. मृतक के माता हुमा शाहीन समेत मोहम्मद सिद्दीक, बेलाल अंसारी, दिना उद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सरफराज अहमद आदि दर्जनों ग्रामीणों ने नदीम अनवर की हत्या की आशंका जताई है. और पुलिस से मामले पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- बिहार: प्रशासन की लापरवाही से किसानों को हुआ नुकसान
क्या कहते है थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस हरविंदर सिंह ने कहा मृतक नदीम अनवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है कि ये हत्या का मामला है या कुछ और..
इसे भी पढ़ें- संविदा कर्मियों पर सरकार करेगी विचार, मंत्री आलमगीर आलम ने दिलाया भरोसा