Ranchi:क्रिकेट खेलने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह हादसा रविवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के कोकर चौक के पास की है. मृतक युवक की पहचान बूटी मोड़ सैनिक कॉलोनी निवासी राम अवतार सिंह के रूप में हुई है. अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद युवक का शव घंटों सड़क के किनारे पड़ा रहा. उसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था.
इसे भी देखें..
इसे भी पढ़ें- 40 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या
पॉकेट से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
जानकारी के अनुसार मृतक युवक रविवार की सुबह अपने घर से मोराबादी मैदान में क्रिकेट खेलने के नाम पर निकला था. इस दौरान वह लालपुर के रास्ते जा रहा था. कोकर चौक से जैसे ही आगे बढ़ा उसे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. युवक का शव सड़क किनारे पड़ा था औऱ बाइक दूसरी किनारे पड़ी पाई गयी. स्थानीय लोगों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के पॉकेट से उसका आधार निकाला. इसी आधार कार्ड से युवक की पहचान हो सकी. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर मार्च के साथ आंदोलन तेज करेंगे किसान, भाजपा चौपाल लगाकर बताएगी फायदे