Search

रांची के नामकुम में युवक की गोली मारकर हत्या

Ranchi: सागर राम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना शनिवार की देर शाम नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान स्थित पाहनटोली में हुई है. जहां आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान सागर राम के रूप में हुई है. सागर राम पाहनटोली का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-bodies-of-2-children-recovered-from-dobha-were-missing-since-last-evening/82450/">रांची

: डोभा से 2 बच्चों का शव बरामद, कल शाम से थे लापता     

रिम्स में हुई मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सागर राम पाहनटोली के रहने वाले से सीटू साव के घर में था. इसी दौरान आरोपियों ने सागर राम को गोली मार दी आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा सागर राम को रिम्स लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. सागर राम की किस वजह से गोली मारकर हत्या की गई है. अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.  

 दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी

सागर राम की गोली मारकर मामले में चर्च रोड का रहने वाला आकाश कुमार का नाम सामने आ रहा है. घटना के बाद सीटू साव और आकाश कुमार दोनों फरार हैं. सीटू साव भागने के दौरान अपने घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी लेकर फरार हो गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-knife-murdered-youth-who-threatened-to-kill-him/82549/">रांची

: जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार     

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp