Ranchi : रांची के रातू में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना सोमवार को जिले के रातू थाना क्षेत्र के पाली पंडरा जंगल के पास हुई है. यहां एक युवक पर फायरिंग कर उसकी जान ले ली गई.
युवक को जिस जगह गोली मारी गई है, वहां पर एक मारुति वैगनआर कार भी खड़ी मिली है. वह कार मृतक युवक की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मृतक की पहचान सूरज केरकेट्टा के रूप में हुई
जानकारी के अनुसार युवक की हत्या को अंजाम दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने दिया है. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मृतक युवक की पहचान सूरज केरकेट्टा के रूप में की गई. उसकी उम्र 40 वर्ष थी. उसके पिता शिबू केरकेट्टा हैं. वह आईटीआई बाजरा के सर्वेश्वरी नगर का रहने वाला था. अपराधियों ने एक गोली युवक के आंख में, जबकि दो गोली पीठ में मारी गई है. सूरज ठेकेदारी का काम करता था. वह सुबह 9:00 बजे घर से निकला था. घर में पत्नी और दो बच्चियां हैं.
alt="" class="wp-image-49067"/>
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पाली पंडरा जंगल के पास युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलने के बाद मौके पर रातू थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. युवक को गोली किसने मारी है और किस वजह से मारी गई है, इसकी सही जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन कर रही है.